Friday, March 26, 2021

Motivational & Meaningful Dialogue

 *एक पटरी पर जो दो ट्रेन आमने सामने होंगी तो टक्कर तो निश्चित होगी लेकिन हां नुकसान उसका अधिक होगा जो ट्रेन धीरे चल रही होगी,

**अपनी रफ़्तार बढ़ाओ जिससे नुकसान तुम्हारा कम हो

***जब तक नाल और नकेल नहीं लगती तब तक हर घोड़ा खच्चर ही डी दिखता है य लगता है।

***इसलिए कमर कस लो और कूद पड़ो मैदान में

Friday, March 19, 2021

धन्यवाद शुक्रिया....प्रभु

 *इटली में कोरोना संक्रमण से एक 93 साल का बूढ़ा व्यक्ति ठीक हुआ और जब वह अस्पताल से डिस्चार्ज होने लगा तब उसे उस अस्पताल के स्टॉफ ने एक दिन के वेंटिलेटर के इस्तेमाल करने का बिल 500 यूरो थमा दिया जो किसी कारणवश छूट गया था।* 

*जिसे देखकर वह बूढ़ा व्यक्ति ज़ोर ज़ोर से रोने लगा।* 

*उसे रोते देख के डॉक्टर ने उस बूढ़े व्यक्ति को कहा आप रोइए मत, यदि आप यह बिल नहीं भर सकते हैं तो जाने दीजिए।*

        *तब उस बूढ़े व्यक्ति ने एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर सारा स्टॉफ रोने लग गया।* 

        *उसने कहा कि मैं बिल की रकम पर नहीं रो रहा और न ही मैं इसे चुकाने में असमर्थ हूँ, मैं यह बिल भर सकता हूँ।* 

*मैं तो इसीलिये रो रहा हूँ कि मैं 93 साल से ये सांसें ले रहा हूँ किन्तु मैंने कभी भी उसकी पेमेंट नहीं की। यदि एक दिन के सांस लेने की कीमत 500 यूरो है तो आपको पता है कि मुझे परमेश्वर को कितनी रकम चुकानी है ?* *इसके लिए मैंने कभी भी परमेश्वर का धन्यवाद नहीं किया।* *परमेश्वर का बनाया हुआ यह संसार, यह शरीर, ये सांसे अनमोल हैं जिनकी पेमेंट हम उसका धन्यवाद, उसकी स्तुति, बंदगी और उपासना* *करके कर सकते हैं ।।*

         *हर क्षण परमेश्वर का धन्यवाद कहो, शुक्रिया अदा करो , बख्शी गई हर एक सांस के लिए*.....

🙏🏻🙏🏻🙏🏻*इटली में कोरोना संक्रमण से एक 93 साल का बूढ़ा व्यक्ति ठीक हुआ और जब वह अस्पताल से डिस्चार्ज होने लगा तब उसे उस अस्पताल के स्टॉफ ने एक दिन के वेंटिलेटर के इस्तेमाल करने का बिल 500 यूरो थमा दिया जो किसी कारणवश छूट गया था।* 

*जिसे देखकर वह बूढ़ा व्यक्ति ज़ोर ज़ोर से रोने लगा।* 

*उसे रोते देख के डॉक्टर ने उस बूढ़े व्यक्ति को कहा आप रोइए मत, यदि आप यह बिल नहीं भर सकते हैं तो जाने दीजिए।*

        *तब उस बूढ़े व्यक्ति ने एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर सारा स्टॉफ रोने लग गया।* 

        *उसने कहा कि मैं बिल की रकम पर नहीं रो रहा और न ही मैं इसे चुकाने में असमर्थ हूँ, मैं यह बिल भर सकता हूँ।* 

*मैं तो इसीलिये रो रहा हूँ कि मैं 93 साल से ये सांसें ले रहा हूँ किन्तु मैंने कभी भी उसकी पेमेंट नहीं की। यदि एक दिन के सांस लेने की कीमत 500 यूरो है तो आपको पता है कि मुझे परमेश्वर को कितनी रकम चुकानी है ?* *इसके लिए मैंने कभी भी परमेश्वर का धन्यवाद नहीं किया।* *परमेश्वर का बनाया हुआ यह संसार, यह शरीर, ये सांसे अनमोल हैं जिनकी पेमेंट हम उसका धन्यवाद, उसकी स्तुति, बंदगी और उपासना* *करके कर सकते हैं ।।*

         *हर क्षण परमेश्वर का धन्यवाद कहो, शुक्रिया अदा करो , बख्शी गई हर एक सांस के लिए*.....

🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Tuesday, March 9, 2021

आशा तृष्णा न मिटे,मिट मिट जाए शरीर!!

 ज्ञानी के पास जो कुछ है उससे वह खुश है तथा जो कुछ नहीं है उससे भी वह प्रसन्न है। मूर्ख के पास जो भी है उससे वह नाखुश है और जो कुछ नहीं है उसके लिए अप्रसन्न। कोई व्यक्ति हमें दुख नहीं देता न ही जीवन में कोई वस्तु हमारे क्लेश का कारण होती है। यह तुम्हारा अपना मन है जो तुम्हे दुखी बनाता है एवं तुम्हारा खुद का मन ही तुम्हे प्रसन्न और उत्साहित बनाता है। यदि तुम्हारे पास जो कुछ भी है उससे तुम पूरी तरह से तृप्त हो तब जीवन में कोई चाह नहीं होती। यह महत्वपूर्ण है कि आकांक्षाएँ हों परंतु यदि अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में तुम ज्वरग्रस्त हो वह अपने आप में एक अवरोध बन जाता है। नल की बहुत तेज़ धार के नीचे जब प्याले को रखा जाता है तो वह कभी नहीं भर सकेगा। नल के पानी को सही रफ्तार से बहाओगे तब प्याला भर पायेगा। यही होता है उन लोगों के साथ जो बहुत अधिक महत्वाकांक्षी या ज्वरग्रस्त हैं। बस संकल्प रखो " मैं यही चाह्ता हूँ"-और जाने दो।गुरूदेव

Monday, March 1, 2021

BREATH सांस कैसे ले...!!!

 BREATH


I noticed a child monk—he can’t have been more than ten years old—teaching a group of five-year-olds. He had a great aura about him, the poise and confidence of an adult.


“What are you doing?” I asked.


“We just taught their first class ever,” he said, then asked me, “What did you learn in your first day of school?”


“I started to learn the alphabet and numbers. What did they learn?”


“The first thing we teach them is how to breathe.”


“Why?” I asked.


“Because the only thing that stays with you from the moment you’re born until the moment you die is your breath. All your friends, your family, the country you live in, all of that can change " The one thing that stays with you is your breath🙏 #jealth #healing #life #yoga #meditation #breathe