इस दुनियां में सब कुछ एनर्जी है इस एनर्जी से पैदा होती है विभिन्न प्रकार की फ़्रिक्वेन्सी ,और यही फ़्रीक्वेन्सी पुनः पैदा कर सकती है मेटर सुनने में यह स्टेटमेंट विश्वास योग्य नहीं लग रहा होगा,चलिए चर्च करते है इसकी सत्यता पर विषय इतना बड़ा है की इसपर चर्चा करने में कई दिन लग सकते है,हम इसे काट शार्ट करते हुए चर्चा करते है अपने विचारो एवं कल्पना शक्ति के विकास से कुछ प्रयोग करते है जिसकी अनुभूति आपको अभी इसी समय होगी बस आपको यहाँ बताये हुए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना है और अपने लॉजिकल माइंड को एक तरफ रखना है बस जैसा कहा जाये वैसा ही करते जाये अंत में अनुभूति आपको होगी जो स्वयं सिद्ध करेगी इस क्रिया की ऑथेंटिसिटी
आइये तो शुरू करते है:
आइये तो शुरू करते है:
- सब पहले अपना मन पसंद इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक मध्यम वॉल्यूम में चला दे
- अब कही शांति की आराम देह जगह पर बैठ जाये जहाँ कोई भी आपको डिस्टर्ब न करे
- अपनी आँखों को बंद कर ले अगले इंस्ट्रक्शन तक आंखे नहीं खोलना है
- अपना सेल फ़ोन स्विच ऑफ कर दे
- अब अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा करके बैठ जाये
- शरीर को ढीला छोड़ दे
- अपने कंधो को ढीला छोड़ दे
- पूरे शरीर को रिलेक्स करे
- सर से लेकर पाँव तक अपने मन की आँखों से देखे
- अब गहरी सांसे लीजिये और छोड़िये पुर ध्यान आने व् जाने वाली साँस पर
- दिमाग में आने वाले विचारो को सिर्फ देखे बस उनसे बात न करे बस साक्षी भाव से देखते रहे
- जैसे देखते है
- यह क्रिया कमसे काम 10 से 15 मिनिट तक करनी है
- अब तक आपका दिमाग शांत होगया होगा
- इसे टेस्ट करते है एक हाथ से दूसरे हाथ को हलके से पकड़ ले और कल्पना करे अब आप अपने हाथ को छुड़ा नहीं पा रहे है पूरा ज़ोर लगाने के बाद भी हाथ छुड़ा नहीं पा रहे है,
- बस तैयार हो जाइये हम चल रहे है एक सीक्रेट जगह ;आप अपनी कार में बैठ गए कार चल दी करीब 45 मिनिट के बाद आपकी कार एक बड़े महल के गेट पर आ कर रूकती है इस महल का दरबान आपकी गाड़ी का दरवाज़ा खोलता है और बड़ी आत्मीयता से आपका स्वागत करते हुए मुख्य द्वार खोलता है,
- यह दरवाज़ा बहुत ही सुन्दर लकड़ी का बना है ,बहुत बड़ा है,लकड़ी सुंदे नक्काशी है ,पीतल के चमकते हुए हैंडिल लगे है दरवाज़ा अंदर की और खुलता है,
- अंदर बहुत ही अच्छी फूलो की खुशबु आपको प्रफुल्लित कर देती है हलकी रंगीन लाइट्स आपका मन मोह लेती है ऐसी सुंदे जगह पहले अपने नहीं देखी ,न ही ऐसी मनमोहक खुशबु पहले आपको सूंघने को मिली ये खुशबु व् हल्का संगीत आपको पूरी तरह से हिप्नो टाईज़ कर रहा है और आप अपनी सूद बुध खो बैठे है,
- दरवाज़े के अंदर घुसते ही एक बड़ा हाल वे है जिसमे से आप गुज़र रहे है
- सामने सीडिया है जो नीचे की और जा रही है
- आप सीढ़ियों पर पहुँच गए सीढ़ियों से उतरना शुरू किया
- १५,१४,१३,१२,११,१०,९,८,७,६,५,४,३,२,१
- इसके बाद जो नज़ारा आपको देखने को मिलता है वो आपकी कल्पना से परे है
- बहुत सूंदर फलो से लदे वृक्ष सुंदर फ़ूलो की खुशबू हरी मुलायम घांस ,चारो तरफ फूलो से लदी बेले
- सूंदर रास्ते जहाँ तक नज़र जा रही है वहां तक सूंदर वन पूर्ण व्यवस्थित वन
- सामने एक स्वच्छ पानी की झील उसमे सूंदर कमल व् अन्य सुंदर फूल फूल इतने बड़े जिन्हे आपने पहले कभी देखा ही नहीं,
- सामने दूर अनेको सूंदर चमकीले जानवर सभी प्रकार के बस सब एक साथ बड़े प्रेम से खेल रहे है कोई भी जानवर एक दूसरे से भयभीत नहीं है.
- नीले और स्वच्छ आसमान में अनेको सुन्दर पक्षी उड़ रहे है,रंग बिरंगी तितलियाँ
- अब आप घूमते घूमते ज़हील के पास पहुँच ते है झील का सूंदर व् स्वच्छ पानी आपको पानी पीने को मजबूर कर देता है,
- आप सीढ़ियों पर बैठते है अपने हाथ बढ़ा ते है हाथो में पानी बार कर अपने मुँह में ले जाते है वैसे ही आपके शरीर में एक नै चेतना स्फूर्ति का संचार होता है सहरीर अचानक हल्का होने लगता है मन में इतनी प्रस्सनता और ख़ुशी आती है जिसका आपको अंदाज़ भी कभी नहीं था ,पानी का स्वाद भी इतना स्वादिष्ट जिसको शब्दों में बयां नहीं कर सकते,सरे दुःख दर्द चिंता फ़िक्र सब इसी क्षण गायब हो गई आपकी प्रसन्न्ता का कोई ठिकाना ही नही ऐसी अनुभूति पहले कभी नहीं हुई ,
- अब अपने महसूस किया की आप इतने हलके हो गए हो कि अब आप आसानी से उड़ सकते हो
- आप अचानक उड़ते हो और जेएल में लगे सूंदर फूल में जा जार बैठ जाते हो,इस स्वे आपको स्वर्गिक आनंद की अनुभूति होती है,आप भू जाते हो की आप सामान्य इंसान न हो कर विशेष शक्तियों से पूर्ण एक अलग प्राणी हो जिसे कोई दुःख दर्द गम चिंता इत्यादि से परे हो,पूर्ण संतुस्ट पूर्ण सुखी पूर्ण सम्पूर्ण अब आपकी कोई इच्छा ही शेष नहीं है,
- अब आप फूल्स उड़ कर इस कल्पना लोक के सुंदर वन में उड़ रहे हो विचित्र जानवर विचित्र पक्षी विचत्र फूल विचित्र फलो का दर्शन करते हो,जो फल खान चाहो खा सकते हो जिनके कहते ही पूर्ण संतुस्ती की अनुभूति होती है,
- अब अब आकाश में निर्विग्न उड़ रहे हो, ऊपर से इस विशाल वन,पहाड़ बर्फ के पहाड़ ढंडी हवाओ की अनुभूति कर ते हो,पुर आनंद में रहते हुए प्रस्सनता का अनुबह्व करते हो आपको पता ही नहीं कहला कब में शाम होने लगी और कब में 8 -10 घंटे इस वन में व्यतीत हो गए
- ढलता सूरज देखते आप नीचे उतरते हो उतरते ही एक अति सुन्दर परी आपके स्वागत में खड़ी है,आपका बड़ी गर्म जोशी से स्वागत करते हुए आपके अनुभव की चर्चा करते हुए आपसे कोई भी एक इच्छा पूरी करने का वचन देते हुए कुछ सीक्रेट गिफ्ट देती है,
- अब आप वापस चलते है रास्ते से सीढ़ियों पर चढ़ते है दरवाज़ा पुनः खुलता है दरबान मुस्कुरा कर आपकी गाड़ी का दरवाज़ा खोलता है आप अपनी कार में बैठते हो और अपने घर वापस आ जाते हो,
- अब आप धीरे धीरे चेतना को वापस लाओ धीरे धीरे अपनी आंखे खोलो सबसे पहले अपने हाथो की लकीरो का दर्शन करो इस अनुभव ,अनुभति का धन्यवाद करिये
- अब ईमानदारी से बताइये आप कैसा फील कर रहे है,
- इस अनुभूति को शब्दों में बयां नहीं कर सकते ,
- पूर्ण आनंद के लिए हमारे कोर्स को ज्वाइन करे और इस अनुभूति का लाभ उठाये,
- ये प्रक्रिया हमने आपको सीखा दी लेकिन बिना किसी गुरु के पूर्ण अनुभूति संभव नहीं है क्योकि इसके लिए कठिन व् नियमित अभ्यास के बिना ये सब सिद्ध नहीं हो पाती,
- कठिन व् नियमित प्रयास से कुछ भी असंभव नहीं है,
- आज बस इतना है,अगले सत्र में आपको और कुछ अच्छा सिखाएंगे जब तक के लिए खुश रहिये प्रस्सन रहिये।
No comments:
Post a Comment